बून्दी। कृषि विज्ञान केन्द्र श्योपुरिया बावड़ी पर सोमवार को ‘‘किसान सम्मान समारोह’’ पर रबी फसलों में पौध संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. हरीश वर्मा ने गोष्ठी के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में धनियां, सरसों एवं मसूर में मोयला कीट का प्रकोप बना हुआ है, अतः इसके नियंत्रण के लिए सिफारिश किय गये कीटनाशकों का उचित घोल बनाकर छिड़काव करें। गोष्ठी के दौरान किसान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण किसानो को दिखाया गया, जो कि भागलपुर (बिहार) से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी की गई। जिसमें जिले के 75 प्रगतिशील कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया एवं केन्द्र पर स्थित जीवन्त इकाइयों एवं क्राॅप कैफेटेरिया का अवलोकन कर कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी हासिल की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार महेश कुमार शर्मा ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष सीधे हस्तांतरित राशि के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग मुकेश कुमार गर्ग, आत्मा परियोजना निदेशक कौशल कुमार सोमाणी, वरिष्ठ प्रबंधक सेन्ट्रल काॅ-आपरेटिव बैंक शिवराज मालव, निरीक्षक सहकारी समिति मोहन लाल एवं सह आचार्य पशुपालन विज्ञान डाॅ. घनश्याम मीणा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संचालन में दीपक कुमार वरिष्ठ अध्येता अनुसंधान विकास ताखर, लोकेश प्रजापत, दुर्गा सिंह सोलंकी एवं रामप्रसाद ने सहयोग प्रदान किया।



