जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेंटर द्वारा 22 नवंबर, 2024 को ट्रांसफॉर्मिंग डिजिटल मार्केटिंग विद एआई इनोवेशन विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में पेडस्टल टेक्नो वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गजेंद्र आदित्य गौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को सत्र में विपणन के विकास, प्रमुख एआई अवधारणाओं जैसे मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, बिग डेटा, और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग पर चर्चा की गई एवं चैट जीपीटी, केनवा एवं हबस्पॉट जैसे उपकरणों के व्यावहारिक उपयोगों पर भी प्रकाश डाला गया।
इसी के साथ एआई का उपयोग करके प्रभावी और डेटा-आधारित विपणन कार्यनीति तैयार करने के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि पर विचार व्यक्त किये। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को इस प्रकार की संगोष्ठियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। केंद्र की संयोजिका डॉ. आकांक्षा गंडा और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस संगोष्ठी में विभिन्न संकायों के लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए।

ट्रांसफॉर्मिंग डिजिटल मार्केटिंग विद एआई इनोवेशन पर हुई संगोष्ठी
ram


