बहरोड़। बाबा श्री नारायणदास अभिनव पी. जी. महाविद्यालय बहरोड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम,द्वितीय, तृतीय के संयुक्ततत्वाधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन “आत्मरक्षा महिला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम” के रूप में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माण्ढन थाना से महिला ट्रेनर अनीता, विशिष्ट अतिथि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट राजबाला , बहरोड़ थाना कांस्टेबल सरोज, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र थाना बहरोड़ नेहा उपस्थित रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम प्रभारी अल्का शर्मा , प्रियंका सैनी व भोली यादव ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।मुख्य अतिथ ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि”छात्राओं को कभी भी मनचलों से नहीं घबराना चाहिए, आप नारी शक्ति हैं, आपको कोई डरा नहीं सकता, आप उनका खुलकर विरोध करें, अपने साथ सुई , कैंची,व ऑल पिन रखें, जो विशेष परिस्थिति में आपके काम आ सके, आप तुरंत हमें सूचित करें, हम आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं”उन्होंने कालिका यूनिट के नंबर छात्रों को बताएं, और कहा कि नहीं संकोच आप किसी भी समय इन नंबरों पर हमसे संपर्क कर सकती हैं। कालिका यूनिट सदस्यों ने छात्रों को आत्मरक्षक प्रशिक्षण दिया। महाविद्यालय समिति उपाध्यक्ष लोकेश कुमार मीणा , प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर, उपप्राचार्य नवीन यादव व बी.एड़ प्राचार्य डॉ राजेश यादव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इकाई प्रभारी सुनील कुमार यादव व भूपेंद्र बड़कोडिया ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा खुशबू चौधरी व नीरू यादव ने किया।