धौलपुर। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा इकाइयाँ गठित किए जाने के निर्देशों के तहत जिले में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को गाँव स्तर तक सुदृढ़ करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत जिले में कुल 500 नए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन और नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अंतर्गत चयनित स्वयंसेवकों को 10 दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए जिले के छह उपखंडों से कुल 500 स्वयंसेवकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। धौलपुर से 100, बाड़ी से 90, सैंपऊ से 80, बसेड़ी से 80, सैपऊ से 70 और राजाखेड़ा से 80 स्वयंसेवकों का चयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत आरक्षित संख्या सहित कुल 550 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। चयन की प्रक्रिया में ऐसे स्थानीय नागरिकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा कार्यों के लिए उपयुक्त योग्यता रखते हों। इनमें शिक्षक, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, वाहन चालक, तकनीकी कर्मचारी, राजमिस्त्री, भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट, स्काउट्स एवं नेहरू युवा केंद्र के सदस्य शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उपखंड स्तर पर पंजीकृत कर उन्हें 10 दिनों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए पात्र अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, वे मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम होने चाहिए, तथा उनका पुलिस सत्यापन पूर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को अपने स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण के लिए तैयार रहना होगा। आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो गई है, जो 4 जून तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उपखंड कार्यालय में जमा कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की सूची 5 जून 2025 तक जिला मुख्यालय में प्रस्तुत की जाएगी, जिसके उपरांत प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। यह प्रशिक्षण अवैतनिक होगा।
जिले में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की चयन प्रक्रिया शुरू, 4 जून तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
ram


