हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए; परिचालन सामान्य

ram

हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और हवाई क्षेत्र से संबंधित प्रतिबंधों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी उड़ानों के लिए ‘सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग’ अनिवार्य कर दी है, हवाई अड्डों के टर्मिनल भवनों में आगंतुकों पर प्रतिबंध लगा दिया है और समग्र रूप से सुरक्षा बढ़ा दी है।दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपाय बढ़ाने के कारण कुछ उड़ानों का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है।

‘डायल’ राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि उड़ान परिचालन सामान्य है।सभी एयरलाइन ने हवाई अड्डों पर जांच और अन्य सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के मद्देनजर यात्रियों से घरेलू उड़ानों के प्रस्थान से तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने को कहा है।‘डायल’ ने यात्रियों को सभी हैंड और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करने और सुचारू सुविधा के लिए सुरक्षा व एयरलाइन कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 27 हवाईअड्डे बंद हैं।

सशस्त्र बलों ने पिछले महीने हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहतपाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे।पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई थी। बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से आने-जाने वाली कम से कम 90 उड़ानें रद्द कर दी गईं। ‘स्पाइसजेट’ के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाई गई असाधारण बहादुरी और अटूट वीरता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *