जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने घेरे आंतकी, हुई फायरिंग

ram

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद ये कदम सुरक्षा एजेंसियों ने उठाया है। सुरक्षा बलों ने इलाकों में दो से तीन आतंकियों को घेरा है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड में पुलिस का एक जवान घायल हुए है, जिसको अस्पताल में भर्ती करवा उसका इलाज शुरू करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें खुफिया विभाग को जानकारी मिली थी कि दो से तीन आंतकी इलाके में घुसे हुए है। इनकी मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद से ही भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीमों ने मिलकर एक सर्च ऑपरेशन इलाके में चलाया। इस सर्च ऑपरेशन में ही पूरे इलाके को टीम ने घेरा।
दो से तीन आतंकी हैं इलाके में अधिकारी का कहना है कि घेरे गए इलाके में दो से तीन आतंकियों के फंसे हो सकते है। सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों के पास गए तो उन्होंने गोलीबारी शुरु कर दी। इसके बाद बचाव के लिए सुरक्षा बलों को भी फायरिंग करनी हुई। इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *