धौलपुर। 19 अप्रैल को होने जा रहे आम चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए दिहोली थाना पुलिस के साथ सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी ने संवेदनशील, क्रिटीकल पोलिंग स्टेशनों पर फ्लैग मार्च कर मतदाताओं से भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव की अपील की।
फ्लैग मार्च भावेश्वर कुमार निरीक्षक सीआरपीएफ व 70 जवानों के साथ मिलकर दिहोली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के वनरेवल व क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन दिहोली, करकाखेरली, पुरापतिराम, अंडवा पुरैनी, चांडियन का पुरा, बक्सपुरा, चीलपुरा, गुनुपुर, गोपालपुरा, भूढ़ा, शंकरपुरा, घुरैयाखेड़ा,, कठूमरा, कठुमरी, गडराई, अंबिका, समोर, मढ़ई, रहसैना, लालपुर, अतरौली में फ्लैग मार्च कर लोगों से लोकसभा आम चुनाव 2024 को भय मुक्त होकर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की गई है। इसी के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान संबंधित अपनी किसी भी समस्या व शिकायत को बिना पहचान उजागर किए सी विजल सिटिजन एप के जरिए सीधे ही मोबाइल के माध्यम से करने के बारे में जानकारी दी गई है।
भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान की अपील को लेकर सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च
ram