धौलपुर। सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रेखा यादव द्वारा राजकीय बाल संप्रेषण एवं शिशु गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मूलभूत सुविधाओें से लेकर गृह के संचालन का जायजा लिया। उन्होंने संप्रेषण गृह के सभी बालकों से रूबरू होकर संप्रेषण गृह में निरुद्ध बालकों को अनुशासित दिनचर्या में रहने, अच्छा नागरिक बनने, जीवन में सुधार करने एवं रचनात्मक कार्य करने की सीख दी एवं बालकों को जीवन में सुधार लाते हुए अच्छी पुस्तक पढ़ने, विद्या अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संप्रेषण गृह में खाद्य वस्तुएं एवं जल भण्डारन की व्यवस्था का जायजा लिया एवं सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही छोटे बालकों से भी उनके पढ़ाई के बारे में चर्चा की एवं मनोरंजन के साधनों के बारे में भी पूछा। संप्रेषण गृह में बच्चों के भोजन, आवास, चिकित्सीय व्यवस्था, रसोई घर, शौचालय, स्नान गृह इत्यादि सुविधाओं का जायजा लिया तथा शिशु गृह के बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा संप्रेषण गृह में कमरों की साफ सफाई एवं बच्चों को पढ़ने की किताबें उपलब्ध कराने के आवश्यक निर्देश दिए तथा गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों को आवष्यक सुविधा मुहैया उपलब्ध कराने के भी निर्देष दिए। इस अवसर पर प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड नीतू, संप्रेषण गृह के संजय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशुलिपिक राहुल डंडोतिया एवं विधि महाविद्यालय के छात्र सुनील कुमार, हर्ष श्रोती मौजूद रहे।

सचिव ने किया बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण
ram


