सवाई माधोपुर। जिले में हो रही अतिवृष्टि से आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान भण्डार व्यवस्था निगम व जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
प्रभारी सचिव ने कहा की बोदल में पुलिया का टूटना गंभीर मुद्दा है यह पुलिया राजस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्यों को जोड़ता है इस पुलिया के टूटने से दोनों राज्यों के मध्य संपर्क कट जाएगा इसकी सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रभारी सचिव ने पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर निर्माण कार्य एजेंसी, पीडब्ल्यूडी एनएच के कनिष्ठ अभियंता जैसे जूनियर अधिकारी के निरीक्षण करने को गंभीरता से लेते हुए सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी एनएच को इस संबंध में अवगत कराने की बात कहीं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पुनः इस पुलिया का निरीक्षण कर स्वयं की निगरानी में गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी एनएच को सड़कों पर बनी पुलियाओं एवं रपटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामात करने के साथ-साथ चेतावनी बोर्ड लगवाने एवं नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को शहर की सभी मुख्य सड़कों पर बनी पुलिया की सुरक्षा के इंतजामात करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को जिले की सभी नगर निकाय क्षेत्रों में रात्रि में पुलियाओं पर मोटरसाइकिल गश्ती दल लगाने, बेरिकेडिंग करवाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने अतिवृष्टि को गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के पश्चात आमजन को बिजली, पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश प्रदान किया।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को अतिवृष्टि के दौरान कच्ची बस्ती, नदी-नालों के निचले ईलाकों में रह रहे आमजन की सुरक्षा हेतु एसडीआरएफ व आरएसी, पुलिस की आवश्यकतानुसार तैनातगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एसडीआरएफ को पर्याप्त मात्रा में संसाधन एवं वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए है।
उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य को पशु व मानव क्षति के प्रकरणों को पूर्ण दस्तावेजों के साथ राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए हैं ताकि संबंधित व्यक्तियों को राज्य सरकार से सहायता राशि दिलवाई जा सके। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को पर्याप्त मात्रा में दवाओं, जांच व एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आमजन को पर्याप्त मात्रा में बिजली व पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए है।
बैठक में उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, रामानंद भाकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, एसडीएम अनिल चौधरी, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी सचिव ने की आपदा एवं बचाव राहत कार्यो की समीक्षा
ram