कोटा। राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, जोधपुर के निर्देशानुसार शनिवार, 23 नवम्बर को कोटा, बारां एवं झालावाड न्याय क्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक कार्यशाला राजीव गांधी सेवा केन्द्र, सीएडी सर्किल पर आयोजित की जाएगी। प्रभारी अधिकारी अपर सेशन न्यायाधीश धर्मराज मीणा ने बताया कि वर्कशॉप के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर पीठ के न्यायाधिपति पंकज भंडारी रहेंगे। आयोजित होने वाली वर्कशाप में कोटा, बारां एवं झालावाड़ न्याय क्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारी भाग लेंगे।
न्यायिक अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक कार्यशाला शनिवार को
ram


