धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 मई को संपूर्ण प्रदेश में इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, बैंक के ऋण संबंधी मामले, एनआई एक्ट के प्रकरण व राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव द्वारा न्यायालय परिसर राजाखेड़ा में न्यायिक मजिस्ट्रेट राजाखेड़ा, अधिवक्ताओं, दिहौली एवं राजाखेड़ा थानाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सचिव यादव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट राजाखेड़ा को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रैफर एवं निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए एवं इसके लिए समस्त अधिवक्ताओं से समुचित आवश्यक सहयोग अधिवक्ताओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया तथा अधिवक्ता की समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। अधिवक्ता द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना समुचित सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना दिहोली एवं राजाखेड़ा को लोक अदालत के नोटिसों की तामील कराए जाने के निर्देश दिए गए।
आमजन से अपील
सचिव रेखा यादव ने आमजन से अपील की, कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार आपसी सुलहवार्ता एवं समझौते से अपने मुकदमों का निस्तारण करवा कर सस्ता, सुलभ व शीघ्र न्याय प्राप्त कर लोक अदालत का लाभ उठायें। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट राजाखेड़ा आकाश शर्मा, थानाधिकारी राजाखेड़ा रामकिशन यादव, थानाधिकारी दिहोली परमजीत, बार अध्यक्ष राजाखेड़ा राजकुमार उपाध्याय, अधिवक्ता होतम सिंह जादौन, प्रमोद चंद शर्मा, उपेंद्र मिश्रा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्र सिंह व संदीप कुमार मौजूद रहे।

द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को
ram


