रतनगढ़। राज्य सरकार की आमजन को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने तथा लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मंशा एवं निर्देश के अनुसार उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार वर्मा सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन की समस्याओं के समाधान के समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में ग्राम पंचायत नोसरिया के पंचायत भवन में गत रात्रि को उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार वर्मा ने रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में उपस्थित आमजन ने राशन वितरण, पेयजल आपूर्ति, बिजली, साफ-सफाई, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने, स्पीड ब्रेकर बनाने, अंडर ब्रिज से पानी निकासी सहित दर्जनों परिवाद दिए गए, जिन पर एसडीएम वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित कर शिकायतों के निस्तारण की बात कही। इस अवसर पर तहसीलदार गिरधारी सिंह, सहायक विकास अधिकारी दिलीप सोनी ने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण को लेकर बहुत गंभीर है, इसलिए आमजन अपनी शिकायतों को रखें व निस्तारण में प्रशासन का भी यथा आवश्यक सहयोग करें। सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह राठौड़ ने आगंतुकों का आभार प्रगट किया। इस दौरान एईएन मुकेश शर्मा, गिरदावर संजय जोशी, पटवारी पन्नालाल, प्रभारी सीडीपीओ कंचन शर्मा, पीएचईडी एईएन पूजा शर्मा, निजी सहायक हिमांशु यादव, ग्रामसेवक परमेश्वर सिंह, शंकरलाल बरोर, पंकज पीपलवा, उप सरपंच उगम सिंह, सांवरमल हुड्डा, धनाराम सारस्वत, दिनेश सारस्वत, दिनेश सुथार, भोजराज सिंह, मूल सिंह लाइनमेन, विक्रम सिंह सांखला, मोहन लाल बुढ़ाढ़रा सहित अनेक विभागों के अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

एसडीएम ने रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को निर्देश दिए
ram


