पिड़ावा। शनिवार को शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पिड़ावा का उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने औचक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में स्वीकृत पदों व वर्तमान में विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों की जानकारी ली। निरीक्षण में दोनों विद्यालयों में साफ-सफाई सही नहीं मिली व शिक्षा का स्तर घटिया पाया गया। दोनों विद्यालयों के संस्था प्रधानों को विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने व शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही अनुपस्थित पाए गए विद्यालय के अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कहा गया। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत खैराना का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। नरेगा में चल रहे कार्यों में कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं पाया गया। जिसके लिए नरेगा एईएन को कार्यवाही के लिये कहा गया।
वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैराना का निरीक्षण किया। विद्यालय में साफ-सफाई अच्छी मिली। शिक्षा का स्तर उत्कृष्ट मिलने पर उपखंड अधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य की बहुत प्रशंसा की गई।

एसडीएम ने किया पिड़ावा व खैराना के राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण
ram