चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार मंगलवार रात्रि को घांघू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई में एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की फरियाद सुनी और आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। ग्रामीणों ने इस दौरान बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, एनएफएसए में नाम जोड़ने सहित विभिन्न बिंदुओं पर अपनी शिकायतें दीं।
इस मौके पर ग्रामीणों ने बिजली की अत्यधिक अघोषित कटौती और सड़क के पास अव्यवस्थित ढंग से खम्भे रोपे जाने की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिस पर एसडीएम ने सहायक अभियंता (डिस्कॉम) से कहा कि बिजली कटौती से पूर्व अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को सूचित करें तथा बिजली खंभों को सड़क से यथासंभव दूरी पर लगाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था करें कि गांव में किसी एक मौहल्ले में आई खराबी को दुरुस्त करने के लिए पूरे गांव की बिजली नहीं काटनी पड़े। ग्रामीणों द्वारा गांव से जलदाय विभाग के पेयजल स्रोतों के संचालन के लिए पर्याप्त कार्मिक नहीं होने की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम ने सहायक अभियंता (जलदाय) से कहा कि उच्च अधिकारियों से बात कर संविदा कार्मिकों की संख्या बढ़ाएं ताकि गांव की पेयजल आपूर्ति सुचारू रहे। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने बास जसवंतपुरा सड़क के री-कार्पेट या पेंचवर्क का अनुरोध किया, जिस पर एसडीएम ने सहायक अभियंता (सानिवि) को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्रामीण सत्तार खान ने गोचर भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि अतिक्रमण की समस्याएं ग्रामीणों की आपसी समझ और समन्वय से बेहतर ढंग से सुलझाई जा सकती हैं। एसडीएम ने विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों तथा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि राज्य सरकार द्वारा जन सुनवाई और आमजन की समस्याओं के समाधान में लापरवाही को गभीरता से लिया जा रहा है। ऎसे में अधिकारी यह कोशिश करें कि संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठकों के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में सभी विभागों की सहभागिता रहनी चाहिये। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा करवाये गए विकास कार्यों तथा गांव की चिकित्सा, ग्राम पंचायत, पशु चिकित्सा एवं कृषि विभाग सेवाओं की सराहना की। ग्रामीणों द्वारा गौशाला की जरूरत जाहिर किये जाने पर डॉ ओम प्रकाश आर्य ने गौशाला के लिए निर्धारित नॉम्र्स की जानकारी प्रदान की।
एडीपीआर कुमार अजय ने गांव के साम्प्रदायिक सद्भाव की चर्चा करते हुए कहा कि जीणमाता-हर्षनाथ की जन्मभूमि गांव घांघू लोकदेवता गोगाजी और कायमखां से सम्बद्ध है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की जागरूकता से यहां शिक्षा, चिकित्सा जैसी सुविधाएं हमेशा से बेहतर रही हैं। पंचायत द्वारा चूरू रोड़ पर लघु पुलिया, नाले और जलग्रहण कूप निर्माण से गांव में दशकों से मुख्य सड़क पर चल रहे जल भराव की समस्या का समाधान हुआ है और आसपास के करीब दस-पंद्रह गांवों के लोगों की समस्या का समाधान हुआ है।
ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी और सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी दी। बीडीओ महेंद्र भार्गव ने ग्रामीण विकास और पंचायत राज से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान सहायक जन सम्पर्क अधिकारी मनीष कुमार, नायब तहसीलदार अमर सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक सुल्तान सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर, पटवारी पूजा मीणा, कृषि पर्यवेक्षक कर्मवीर गोदारा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश आर्य, जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता मुकेश देवड़ा, कनिष्ठ अभियंता हरीश महला, देवकरण, निजी सहायक सुरेश कुमार, पंचायत के लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, अजय जांगिड़, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन, आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रतिभा, प्रवर्तन निरीक्षक सम्पत कुमार, हुकुम चंद यादव, शिवकुमार जांगिड़, सानिवि सहायक अभियंता बाबूलाल वर्मा, कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता महेश यादव, वन रक्षक गजेंद्र सिंह, चौपाल में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद, बन्ने खान, पूर्व बीडीसी सदस्य बरकत खान, आजम खान, सलीम खान, बीरबल नोखवाल, केशर देव प्रजापत, गुलशन भार्गव, ताराचंद भार्गव, नेमीचंद जांगिड़, विद्याधर राहड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इससे पूर्व एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने गांव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों को सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान एसडीएम बिजेंद्र सिंह और एडीपीआर कुमार अजय ने अपना रक्तचाप नपवाया और आवश्यक निर्देश प्रदान किये।



