एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने गांव बूंटिया में आयोजित रात्रि चौपाल में सुनीं समस्याएं

ram

-जमाना विज्ञान और तकनीक का, बच्चों को दिलाएं बेहतर शिक्षा : बिजेंद्र सिंह

चूरू। उपखंड अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बुधवार रात्रि को बूंटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर ग्रामीणों ने राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, रेलवे, डीएसओ, पशुपालन एवं अन्य विभिन्न विभागों व सेवाओं से संबंधित विषयों पर अपने परिवाद पेश किए। एसडीएम ने सभी शिकायतों को तसल्लीपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों से कहा कि रात्रि चौपाल में आई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। एसडीएम ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्लेटफॉर्म तैयार किए गए हैं।

किसी भी माध्यम से मिलने वाली समस्या का तत्काल एवं समुचित निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे जागरूक रहकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और गांव के अन्य वंचित पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आज जमाना शिक्षा, विज्ञान और तकनीक का है। इसलिए अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाने का प्रयास करें और इसके लिए संचालित सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड लगाएं और दूसरे लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करें।

सरपंच बंशीधर ने ग्राम पंचायत की समस्याओं, जरूरतों एवं विकास कार्यों से अवगत करवाया। इस दौरान तहसीलदार महावीर मीणा, बीडीओ महेंद्र भार्गव, भू-अभिलेख निरीक्षक भवानी सिंह, सुरेश कुमार पीए, बीपीएम ओम प्रकाश, आयुर्वेद विभाग के डॉ संजय तंवर, डॉ सुनील कुमार, डिस्कॉम के राधेश्याम, पटवारी खेताराम, रघुवीर सिंह ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता चंचल, अजय, कृषि विभाग से रामप्रताप, शीतल एलएस, डॉ दीपिका चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *