पुलिस और होमगार्ड महकमे में छाई शोक की लहर ,
दौसा – विधानसभा चुनाव में ड्यूटी दे रहे एक होमगार्ड पर अज्ञात व्यक्ति ने स्कॉर्पियो चढ़ा दी ।जिसके चलते होमगार्ड जवान घायल हो गया घायल होने पर उसे दोसा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर भी होमगार्ड की हालत खराब होने के चलते उसे जयपुर रैफर कर दिया इसी दौरान सुबह उसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक संतोष पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा करणी माता मंदिर के पास आगरा रोड दौसा का निवासी है जो होमगार्ड में कार्यरत है और चुनाव ड्यूटी के दौरान उसे सिकराय नाकाबंदी में लगाया गया है वही स्कॉर्पियो को नाकाबंदी के दौरान उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन इस दौरान स्कार्पियो चालक ने होमगार्ड पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी जिसके चलते उसके पैरों में फैक्चर आ गया फैक्चर आने पर उसे सिकराय अस्पताल, फिर दोसा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर दौसा जिला अस्पताल से सुबह साढे चार बजे उसे निजी अस्पताल में ले गए जहां कर गंभीर अवस्था के होमगार्ड जवान को जयपुर रैफर कर दिया इसी दौरान उसकी रास्ते में मौत होना बताया जा रहा है फिलहाल मृतक के शव को जयपुर एसएमएस के मोर्चेरी में रखवाया गया। जहा पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा वही होमगार्ड की मौत की खबर सुनकर पुलिस मैच और होमगार्ड महकमे में शौक के लहर छा गई है।वही जयपुर आईजी उमेश दत्ता,SP वंदिता राणा सिकराय पहुंचे है और घटना स्थल का जायजा लिया है। आईजी उमेश दत्ता,- के निर्देश पर SP वंदिता राणा ने बदमाशों की तलाश करने के लिए पुलिस की टीम गठित कर रवाना किया है।