पाली। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक ने आज मंगलवार को उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पाली में बैठक ली।
बैठक में उन्होंने अनुसूचित जाति के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उसके लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में सरकार द्वारा संचालित वि.िभन्न योजनाओं प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, बैंकिंग योजना, पैकेज ऑफ प्रोग्राम योजना, ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा योजना, व्यक्तिगत पंप सेट योजना, उन्नत नस्ल गाय भैंस योजना, मुद्रा ऋण योजना, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ऋण योजना, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिये दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करके अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करने के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को लाभान्वित करने के बारे निर्देश दिये।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रानी जितेन्द्र सिंह सोनिगरा ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। महिपाल लालस सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने अनुजा निगम योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया एवं समय समय पर आयोजित किए गए जागरूकता शिविरो की जानकारी दी व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष नायक ने ली बैठक
ram


