SBI ने कस्टमर से भिड़कर डिलीट करवाई फोटो, शिकायत के बाद लिया एक्शन

ram

लोग अक्सर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में जाते हैं तो कई तरह की शिकायतें करते रहे है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में फोटोज खींचना ब्रांच के अंदर सख्त रुप से मना है। सोशल मीडिया के जमाने में लोग कुछ भी करते हैं वो तत्काल वायरल हो जाता है।
ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिससे एसबीआई की इमेज को धक्का लगा है। एसबीआई की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई जो बैंक को नागवार गुजरी। एसबीआई ने नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए कस्टमर से ये फोटो भी डिलीट करवाई। दरअसल मामला राजस्थान का है, जहां ललित सोलंकी नाम के शख्स ने एसबीआई ब्रांच में स्टाफ की खाली कुर्सियों की तस्वीर पोस्ट की है। उसने दावा किया कि ये फोटो एसबीआई ब्रांच में दोपहर तीन बजे ली गई है, जब सारा स्टाफ एक साथ लंच पर चला गया है। एक तरफ बैंक ये दावा करता है कि वहां लंच ब्रेक नहीं होता है दूसरी तरफ पूरा स्टाफ एक साथ लंच करने गया है। पूरी दुनिया बदल सकती है मगर एसबीआई की सर्विस नहीं।

फोटो देखकर भड़का एसबीआई

सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड किया गया। बैंक ने इस फोटो को देखकर लिखा कि इस फोटो को तत्काल डिलीट किया जाए। आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है मगर सुरक्षा कारणों से ब्रांच में फोटो और वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है। अगर फोटो का गलत उपयोग हुआ इसका जिम्मेदार यूजर को बताया गया है।

यूजर्स ने पूछा कब होता है एसबीआई में लंच ब्रेक

सोशल मीडिया पर ललित सोलंकी और एसबीआई की तत्काल भिड़ंत हुई। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को देखकर काफी कमेंट भी कर रहे है। एसबीआई के असल में होने वाले लंच ब्रेक के बारे में जानने के लिए भी ग्राहक काफी उत्सुक रहे है। एसबीआई का कहना है कि ब्रांच में लंच ब्रेक के लिए निर्धारित कोई समय नहीं है। स्टाफ अलग अलग समय पर भोजन करता है ताकि यूजर्स को असुविधा ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *