सायला। उपखंड क्षेत्र उम्मेदाबाद के निकटवर्ती कुआबेर मे जोड़ने वाले रामनगर धोरा कुआबेर वनेतरा कच्चे मार्ग के निकट बिजली के पोल से हादसे की आशंका है। स्थानीय निवासी पूराराम चौधरी ने बताया कि इस पोल को हटाने का यह शिफ्टिंग के सम्बन्ध से कई बार डिस्कॉम और ग्राम पंचायत को अवगत करवाया गया है। लेकिन अभी तक किसी तरह के ठोस कार्रवाई नहीं की गई ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती है और अंधेरे में यह पल दिखाई नहीं देता है जिस किसी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

सायला : कुआबेर रामदेव मंदिर सड़क के किनारे खड़ा बिजली का पोल, हादसे की आशंका
ram


