सायला। उपखंड क्षेत्र के उम्मेदाबाद में बस स्टेशन पर स्थित में वार्ड संख्या भीलों मोहल्लेवासियों के आगे गन्दे पानी की निकासी नहीं होने से नालियों का गन्दा पानी व कीचड़ आम रास्ते में जमा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उम्मेदाबाद द्वारा कई वर्षों पहले पोस्ट ऑफिस व सरगरा मोहल्ले के आगे नालियां बनाई गई थी। जो अब क्षतिग्रस्त होकर अवरुद्ध हो गई है। साथी ही लम्बे समय से नालियों की सफाई भी नहीं हुई है। जिसके चलते नालियों का गन्दा पानी आम रास्ते में जमा हो गया है तथा गन्दे पानी के भराव के कारण मार्ग में कीचड़ हो गया है। जिससे पोस्ट ऑफिस के कर्मचारीयों एवं कार्यालय संबंधित कार्य के लिए आने वाले लोगों स्कूली विद्यार्थियों एवं व्यापारियों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। कई बार राहगीर गन्दे पानी में फिसलकर गिर जाते हैं। साथ ही गंदे पानी एवं कीचड़ कि दुर्गन्ध के कारण केवल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है बल्कि गंदे पानी के भराव में मच्छर पनपने से लोगों को बीमारियों का भी भय सता रहा है। इनका कहना पोस्ट ऑफिस व कॉलोनी रेबारी के आगे नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी एवं कीचड़ रास्ते में जमा हो गया है। जिस पोस्ट ऑफिस के व मोहल्ले व कर्मचारीयों और यहां से आने जाने वाले लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है।

सायला : बस स्टेशन और पटवारी भवन के मोहले के आगे नालियां अवरुद्ध रास्ते में जमा हुआ नालियों का गंदा पानी
ram


