नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी नजर आए। क्योंकि अगर चेहरे पर निखार होगा, तो मेकअप करने के भी ज्यादा जरूरत नहीं होगी और आपका फेस भी खूबसूरत नजर आएगा। खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं पार्लर में महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेती हैं। ऐसे में आप घर पर ही होममेड फेस पैक बनाकर अपनी स्किन की खोई निखार वापस पा सकती हैं। यकीन मानिए यह फेस पैक आपके चेहरे को इतना निखार देगा कि आपको पार्लर जाकर फेशियल कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि आलू के ब्लीचिंग गुण डार्क स्पॉट्स, पिग्मेंटेशन और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से आलू का फेस पैक बनाकर फेस पर लगा सकती हैं।
आलू का फेस पैक
आलू और शहद का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आलू को घिसकर इसका रस निकाल लें। फिर 2-3 चम्मच आलू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अपने फेस पर 20 मिनट के लिए अप्लाई करें। इस फेस पैक से आपकी स्किन पर गजब का निखार आएगा।
आलू और दही
आलू को घिसकर या फिर पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच दही मिलाएं। अब इस फेस पैक को 20-25 मिनट लगाकर रखें। इस फेस पैक से स्किन की सारी गंदगी निकल जाएगी।
आलू और बेसन
आलू का फेस पैक स्किन को निखारने में बेहद असरदार माना जाता है। इसके लिए आलू को पीसकर एक चम्मच रस निकाल लें। फिर इस रस में बेसन मिलाएं और पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा सा पानी मिलाएं। इस पेस्ट को फेस पर करीब 15 मिनट के लिए लगाकर रखें। इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगी और चेहरे पर निखार आएगा। साथ ही इस फेस पैक से आपकी स्किन भी मुलायम हो जाएगी।
आलू और मुल्तानी मिट्टी
जिन लोगों की त्वचा ऑयली है, उनके लिए आलू और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आलू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करें। इस फेस पैक को 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर फेस वॉश कर लें।
आलू और एलोवेरा
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो त्वचा को नमी देने के लिए सूदिंग गुणों वाला यह फेस पैक अप्लाई करें। इसके लिए एक कटोरी में आलू का रस लें और उसमें बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल मिलाएं। इस फेस पैक को 15-20 मिनट के लिए फेस पर अप्लाई करें और फिर फेस वॉश कर लें। इस फेस पैक से आपके चेहके पर गजब का निखार आएगा।



