सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (आरएमआरएस) की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, अधोसंरचना सुधार और मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण की सबसे बड़ी आशा है, इसलिए सुरक्षा, स्वच्छता और सेवा तीनों स्तरों पर सुधार लाना अनिवार्य है। उन्होंने अस्पताल में अग्नि सुरक्षा (फायर सेफ्टी) प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी फायर हाइड्रेंट, अलार्म सिस्टम और अग्निशमन यंत्र हर समय क्रियाशील रहें। विद्युत सुरक्षा हेतु वायरिंग, लोड प्रबंधन और जनरेटर सिस्टम के रखरखाव पर भी विशेष बल दिया गया। उन्होंने अस्पताल परिसर में 24 घण्टे पीडब्ल्यूडी चौकी संचालित करने, इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सिविल व इलेक्ट्रिकल ऑडिट कर आगामी पाँच वर्षों की आवश्यकताओं के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी आगजनी या आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित कर्मियों को ही फायर सिस्टम और ऑक्सीजन प्लांट संचालित करने की अनुमति दी जाए। बैठक में रोगी सुविधा और भोजन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राजीविका या नगर परिषद से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, अस्पताल में विभिन्न वार्डों और ऑपरेशन थिएटरों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम, निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु नए जनरेटर और नई जांच सुविधाओं व उपकरणों की खरीद, आवश्यक फर्नीचर, रेफ्रिजरेटर और अन्य सामग्रियों की आगामी छह माह की मांग के अनुसार एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। अस्पताल में मशीन आधारित सफाई व्यवस्था लागू करने, पर्यवेक्षण हेतु सुपरवाइजर नियुक्त करने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने और खराब हाईमास्ट लाइटों को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अस्पताल के आय-व्यय और प्रगति की समीक्षा की गई। कलक्टर ने कहा कि अस्पताल में संचालित सभी जांचों और सेवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं के अनुरूप विस्तारित किया जाए ताकि हर रोगी को घर के नजदीक बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने कहा “रोगी संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए अस्पताल की हर व्यवस्था में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी दिखाई देनी चाहिए।” बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा, अधीक्षक, आरएमआरएस सचिव, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सवाई माधोपुर: जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन हेतु आरएमआरएस बैठक आयोजित
					ram				
			
			 
 


 
									