सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर काना राम के निर्देशानुसार विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में सांसद कोष, विधायक कोष एवं डांग क्षेत्र विकास योजना से संबंधित लंबित समायोजन मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उनके समाधान हेतु कैम्प का आयोजन भी किया गया।
विकास अधिकारी ने बताया कि वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव वाले गांवों की पहचान करते हुए गांव/ग्राम पंचायतवार सूची तैयार की जा रही है ताकि आगामी कार्ययोजना में इन स्थानों के लिए समाधानात्मक कार्य स्वीकृत कराए जा सकें। ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के अंतर्गत जलभराव बिंदुओं की मैपिंग करने तथा पेंशन लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पंडित दीनदयाल गरीबी मुक्त योजना के लाभार्थियों को समस्त योजनाओं में प्राथमिकता से शामिल करने, डांग योजना के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजने तथा सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। हरियाली तीज के अवसर पर महिला सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में अधिक से अधिक महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाने का आह्वान किया गया। साथ ही स्वामित्व योजना के अंतर्गत लंबित पट्टों का शीघ्र वितरण करने तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के ग्राम पंचायत स्तर के लंबित प्रस्तावों को प्राथमिकता से तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित कार्मिकों को लक्ष्यानुसार कार्यों की समयबद्ध पूर्ति के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जिला परिषद से अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना, सभी ग्राम विकास अधिकारी, योजना प्रभारी एवं कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

सवाई माधोपुर : पंचायत समिति में योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक सम्पन्न
ram


