सवाई माधोपुर। पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता एवं जिला कलक्टर कानाराम की उपस्थिति में शुक्रवार को सवाई माधोपुर में पर्यटन विकास, सुरक्षा और सुविधाओं के विषय में कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सवाई माधोपुर राजस्थान का गौरव है यहां का रणथम्भौर दुर्ग, रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव अभयारण्य और स्थानीय संस्कृति वैश्विक स्तर पर राजस्थान की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन के साथ-साथ सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा एवं आपात सेवाओं की प्रभावी व्यवस्था अनिवार्य है, ताकि हर पर्यटक को सुरक्षित और सुखद अनुभव मिल सके। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के माध्यम से सवाई माधोपुर को नए अवसर मिले हैं, जिनका लाभ उठाते हुए होटल, वन एवं पर्यटन विभाग को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने होटल संचालकों के साथ संवाद कर पर्यटकों की सुविधाओं में सुधार करने, सफारी वाहनों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य जोन खोलने, वेबसाइट को अपडेट रखने तथा सड़कों, स्वच्छता और परिवहन व्यवस्था को वैश्विक स्तर का बनाने पर विशेष बल दिया। बैठक में आरटीडीसी से सम्बद्ध होटलों को स्थायी सफारी केंटर सुविधा प्रदान करने, रणथम्भौर रोड पर वॉकिंग ट्रैक, सार्वजनिक पार्किंग स्थल, प्रकाश व्यवस्था और नो-पार्किंग जोन बनाने के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में खंडार किले, कुशल झील, चौथ माता मंदिर, शिल्पग्राम और साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गई।
जिले के अन्य पर्यटन स्थलों के लिए कार्य योजना तैयार होगी
प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिए कि रणथम्भौर रोड, चौथ माता, सूरवाल बांध, शिल्पग्राम, पालीघाट, रामेश्वर घाट जैसे स्थलों के विकास के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि पर्यटकों को टाइगर सफारी के साथ अन्य आकर्षक पर्यटन अनुभव भी मिल सकें। उन्होंने सुझाव दिया कि हर होटल में रणथम्भौर फोर्ट और अन्य स्थलों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारी प्रदर्शित की जाए, और पर्यटकों को जंगल में किए जाने वाले व्यवहार के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि रणथम्भौर के पर्यटक फोटो और वीडियो को राजस्थान पर्यटन के सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया जाए, जिससे सवाई माधोपुर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो। उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए साइबर फ्रॉड रोकथाम हेतु आधिकारिक मोबाइल एप से सफारी बुकिंग की व्यवस्था विकसित करने का सुझाव दिया। पर्यटन संस्कृति का प्रतिबिंबः राजेश यादव :- प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि “पर्यटन केवल आर्थिक गतिविधि नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, सुरक्षा और संवेदनशीलता का प्रतिबिंब है। सवाई माधोपुर आने वाला हर पर्यटक यहां की सुंदरता के साथ-साथ हमारी जिम्मेदारी और व्यवस्था का अनुभव करे, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।” बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, मुख्य वन संरक्षक रामानंद भाकर, उप निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, डीसीएफ प्रमोद धाकड़, पुरातत्व विभाग के अरविंद कुमार सहित वन विभाग, पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी एवं होटल एसोसिएशन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 
 



 
									