सवाई माधोपुर। अनुज्ञापन प्राधिकारी (उवर्रक) एवं संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल ने गुण नियंत्रण अभियान के तहत मैसर्स कान्हा खाद बीज भण्डार, तलावड़ा के निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाई जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 कि धारा 26 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 31 के तहत मैसर्स कान्हा खाद बीज भण्डार, तलावड़ा का खुदरा उर्वरक अनुज्ञा पत्र अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया है। अनुज्ञापन प्राधिकारी ने उक्त फर्म के प्रोपराइटर को निर्देशित किया है कि 7 दिवस में जवाब प्रस्तुत न करने अथवा असंतोषजनक पाए जाने की स्थिति में उक्त उर्वरक अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा, जिसके लिए संबंधित फर्म स्वयं उत्तरदायी होगी।
सवाई माधोपुर: गुण नियंत्रण अभियान के तहत कान्हा बीज भण्डार तलावड़ा का खुदरा उर्वरक अनुज्ञा पत्र निलंबित
					ram				
			
			 
 


 
									