सवाई माधोपुर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक चन्द्र प्रकाश जाटव ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर मैसर्स अंकुश मेडिकल स्टोर, बहरावण्ड़ा कलां का खुदरा औषधि अनुज्ञापत्र अस्थाई रूप से निलंबित किया है। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम, 1945 के नियम 66 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स अंकुश मेडिकल स्टोर, बहरावण्ड़ा कलां का खुदरा औषधि अनुज्ञापत्र 27 अक्टूबर से 5 नवम्बर, 2025 तक 10 दिन के लिए अस्थाई रूप से निलंबित किया है।
सवाई माधोपुर: अंकुश मेडिकल स्टोर, बहरावण्ड़ा कलां का खुदरा औषधि अनुज्ञापत्र निलंबित
					ram				
			
			 
 


 
									