सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन परेड मैदान में आज पुलिस शहीद दिवस कार्यकर्म आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल सहित पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम पुकार कर उन्हें याद किया। जिसके बाद शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही हवाई फायर कर शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी गई। कार्यकर्म में जिले के सभी पुलिस अधिकारी,सेवानिवृत अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि सहित पुलिस जवानों ने देश और समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके साहस समर्पण और करते हुए निष्ठा से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस शहीद दिवस हमें याद दिलाता है कि हर जवान का जीवन जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समर्पित होता है। इस दौरान कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की ओर देश की सेवा में पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।

सवाई माधोपुर: पुलिस लाइन परेड मैदान में मनाया पुलिस शहीद दिवस,पुलिस अधीक्षक ने दी श्रद्धांजलि
ram


