सवाई माधोपुर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने त्रिनेत्र बालगृह तथा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने त्रिनेत्र बालगृह के सचिव हरीश उपाध्याय तथा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक विमलेश कुमार से किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) आदर्श नियम 2016 के अन्तर्गत संस्था की भौतिक संरचना, संस्था में रसोईघर, प्राथमिक उपचार कक्ष, भोजन कक्ष, भंडारगृह, मनोरंजन कक्ष, पुस्तकालय, शौचालय, स्नानघर, परामर्श मार्गदर्शन कक्ष, कार्यालय कक्ष, खेल मैदान आदि की उपलब्धता, सर्दियों में परिसर को गर्म रखने के लिए हीटर की व्यवस्था, मौसमानुकूल इंतजामों, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था, ओढ़ने-बिछाने के लिए कंबल, रजाई, गद्दे, दरी की उपलब्धता, मच्छरदानी की व्यवस्था, संस्थान की साफ-सफाई, बालकों की दिनचर्या, शारीरिक व्यायाम, योग, शैक्षणिक क्लासेज, व्यावसायिक प्रशिक्षण, मनोरंजन और खेल, बालकों को संतुलित आहार, नाश्ते व भोजन की उपलब्धता, चिकित्सकीय सुविधा, डॉक्टर की नियमित विजिट, मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता, बालकों को शिक्षा के उपलब्ध अवसर, बालकों को उनकी आयु, अभिरुचि और योग्यता के अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण, बालकों के लिए मनोरंजक सुविधाओं जैसे खेल, योग, टेलीविजन, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संस्था के प्रबंधन व प्रत्येक बालक की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए प्रबंधन समिति की मीटिंग आदि के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर केयरटेकर मनीष पंडित से संस्था में स्टाफ की स्थिति, संस्था में आवासित महिला एवं पुरुषों की संख्या, उन्हें भोजन, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, डॉक्टर की विजिट, संस्था की साफ-सफाई, संस्था में आने वाले लोगों का रिकॉर्ड, परिजनों से बातचीत आदि के संबंध में जानकारी ली गई। केयरटेकर मनीष पंडित ने बताया कि संस्था में लोगों की स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट नहीं होती है, किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में उपचार हेतु ले जाया जाता है।

सवाई माधोपुर : त्रिनेत्र बालगृह, राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह तथा मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं
ram


