सवाई माधोपुर। जिले में अतिवृष्टि के मध्येनजर एवं चंबल बैराज के गेट खोलने के कारण उत्पन्न जलभराव और संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए शनिवार को जिला कलक्टर काना राम ने खण्डार क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित चंबल नदी किनारे बसे गांवों का दौरा कर जायाज लिया। जिला कलक्टर ने चंबल नदी के किनारे बसे सेवती खुर्द, पाली, खिरकड़ी, सेवती कला सहित अन्य गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। सेवती कला गांव में चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने पर उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। पाली ग्राम पंचायत स्थित केंद्रीय जल आयोग के पाली गेज पर पहुंचकर उन्होंने जलस्तर की स्थिति का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को लगातार निगरानी रखने, जल स्तर बढ़ने की दशा में तत्काल राहत कार्य शुरू करने व ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की तैयारियां रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि बाढ़ अथवा भारी वर्षा से प्रभावित परिवारों की क्षतिग्रस्त संपत्तियों, मकानों व पशुधन हानि के आकलन के बाद मुआवजा प्रस्ताव तत्काल तैयार कर भेजे जाएं। औसत से अधिक वर्षा वाले ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विद्यालय भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव भी शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
सवाई माधोपुर: खण्डार में जलभराव संभावित क्षेत्रों का जिला कलक्टर ने लिया जायजा
ram


