सवाई माधोपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा ने पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत चादनहोली एवं रानीला में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को इन शिविरों में पूर्व तैयारियों के साथ आने के निर्देश दिए और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मौके पर ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं को सुना और संबधित को समाधान के निर्देश दिए। जिनमें नामातंरण, रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण, आपसी सहमति से बंटवारे, स्वामित्व पट्टे बांटना, सड़को की मरम्मत, विद्युत पोल सही करना एवं झुलते तारों को खिंचवाना, पानी की टंकियों की साफ-सफाई, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित यूडीआईडी कार्ड जारी करने एवं एनएफएसए की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड वितरण एवं टीबी मुक्त स्क्रीनिंग में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की बात कहीं। पशुपालन विभाग को मानसून को देखते हुए पशुओं के टीकाकरण करने के लिए फील्ड में टीम भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सवाई माधोपुर: अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चादनहोली एवं रानीला में शिविरों का निरीक्षण कर सुनी समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश
ram


