सवाई माधोपुर: गंगापुर सिटी में हुआ भीषण सड़क हादसा,हादसे में तीन लोगों की हुई मौत छः गंभीर घायल

ram

सवाई माधोपुर। जिले के गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर रोड के उमरी गांव के पास मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार और टेम्पो में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था की टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए वही हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद श्री मोहन गुर्जर ने बताया कि यह हादसा गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर मार्ग पर शनि देव मंदिर के पास हुआ। उनका कहना है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में आ रहे थे और अचानक एक दूसरे से टकरा गए। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकलने में उनकी मदद की। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और जहां से घायलों को गंगापुर सिटी राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। वही घटना को लेकर गंगापुर सदर थाने के एएसआई पुष्पेंद्र का कहना हे कि मंगलवार देर शाम गंगापुर सवाई माधोपुर रोड पर शनि देव मंदिर के पास एक कार ओर टेंपो में जोरदार भिड़ंत हो गई थी सूचना पर मौकेपर पुलिस पहुंची और घायलों को गंगापुर सिटी अस्पताल पहुंचाया गया। एएसआई ने बताया कि सड़क हादसे में गिर्राज मीणा उम्र 55 वर्ष,रामकल्याण गुर्जर,मानसिंह गुर्जर 45 वर्ष की मौत हो गई वही मोहन उम्र 23 वर्ष,फूल कवर उम्र 49 वर्ष,प्रदीप उम्र 30 वर्ष,बच्चन गुर्जर उम्र 45 वर्ष, मकसूद उम्र 18 वर्ष को गंभीर अवस्था के चलते जयपुर रेफर किया गया है। सदर थाने के एएसआई ने बताया कि बाकी लोगों का गंगापुर सिटी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्मार्टम के लिए रखवाया हे।जहां मृतकों का पोस्मार्टम किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर बाहरी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं लोगों ने प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रण उपायों और नियमित निगरानी की मांग भी की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *