सवाई माधोपुर : मंत्री डॉ. मीणा के प्रयासों से क्षेत्र में 40 किलोमीटर लम्बी सड़कों का विकास होगा

ram

सवाई माधोपुर। कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन विभागों के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के प्रयासों से सवाई माधोपुर जिला लगातार विकास कार्यो में अग्रणी है। इस क्रम में राज्य सरकार ने जिले में 31 सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत के लिए 90 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। भैरू दरवाजा स्थित श्री राधाकृष्ण गौशाला पर आयोजित होने वाली अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा समापन अवसर, 3 नवम्बर 2025 को मंत्री डॉ. मीणा द्वारा इन सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा।
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार, बजट घोषणा 2025-26 के तहत सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत 90 करोड़ रूपये की इस राशि से करीब 40 किलोमीटर लम्बाई की विभिन्न सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाईकरण, सौन्दर्यकरण और निर्माण कार्य किए जाएंगे।
बीते सप्ताह प्राप्त हुई स्वीकृति के क्रम में हम्मीर सर्किल से आलनपुर सर्किल के बीच 15 करोड़ रूपये से सड़क निर्माण और स्टेट हाईवे-122 पर 6 किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर 6 करोड़ रूपये खर्च कर चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। साथ ही, जड़ावता और खाटकलां शमशान घाट, हाउसिंग बोर्ड और श्यामपुरा बस स्टैण्ड, सर्किट हाउस रोड़ तथा सामान्य चिकित्सालय आदि के आस-पास की गलियों औ कॉलोनियों में सड़कों के विकास पर लगभग 14 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।
इसी प्रकार, हाउसिंग बोर्ड और मीणा कॉलोनी की आंतरिक सड़कों के लिए लगभग 1 करोड़ रूपये तथा रणथम्भौर रेलवे स्टेशन, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लटिया नाले, रणथम्भौर रोड़ आदि क्षेत्रों में लगभग 16 किलोमीटर लम्बाई के सड़क विकास के कुल 13 निर्माण कार्यो पर 20 करोड़ रूपये खर्च होंगे। जिला मुख्यालय के बजरिया क्षेत्र में भी 7 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की 4 लेन की सड़क निर्माण के कार्य में लगभग 35 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *