सवाई माधोपुर। भारत के महान सांख्यिकीविद् प्रो. पी.सी. महालनोबिस की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 19वें “सांख्यिकी दिवस“ का आयोजन रविवार को उप निदेशक डॉ. डिम्पल गुर्जर की अध्यक्षता में होटल सिद्धि विनायक रिसोर्ट, सवाई माधोपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. डिम्पल गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2007 से प्रत्येक वर्ष 29 जून को प्रो. महालनोबिस के आर्थिक और सांख्यिकी क्षेत्र में दिए गए अद्वितीय योगदान के सम्मानस्वरूप “सांख्यिकी दिवस“ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जिला स्तर पर यह 19वां समारोह आयोजित किया गया।समारोह के तहत आयोजित कार्यशाला में उप निदेशक डॉ. गुर्जर ने प्रो. महालनोबिस के जीवन परिचय, उनके वैज्ञानिक योगदान, प्रशासनिक एवं कृषि सांख्यिकी, जनआधार योजना, एनएसएस, औद्योगिक सर्वेक्षण, बिजनेस रजिस्टर, स्थानीय निकायों के वित्तीय लेखों का वर्गीकरण, सांख्यिकीय प्रकाशनों तथा ई-ग्राम जैसी विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सवाई माधोपुर: प्रो. पी.सी. महालनोबिस की 132वीं जयंती पर मनाया 19वां सांख्यिकी दिवस
ram