नई दिल्ली। आजकल तेज जिंदगी और बढ़ती व्यस्तताओं के कारण लोगों के पास पार्लर जाकर हेयर स्पा कराने का समय कम ही होता है। वहीं महंगे सलून के खर्चों को देखते हुए भी बहुत से लोग पार्लर जाने से बचते है। ऐसे में अगर आप भी घर पर ही अपने बालों की देखभाल करना चाहते हैं और उन्हें स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए बेहद उपयोगी है।
हेयर स्पा करने के लिए जरूरी चीजें
नारियल तेल
ऑलिव ऑयल
अंडा
हनी
दही
अब इसमें अंडे का सफेद भाग, शहद भी डालकर चम्मच से मिक्स करें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा दही मिलाने के बाद हेयर मास्क को तैयार करें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद ये हेयर मास्क तैयार है।
इस्तेमाल की विधि
हेयर मास्क तैयार करने के बाद इसका सही तरह से इस्तेमाल करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले तो अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। बालो को धोने के बाद इनका पानी सुखा लें। पानी इतना सुखा लें कि बाल हल्के गीले रहें। क्योंकि अगर बाल हल्के गीले रहेंगे, तभी ये हेयर मास्क बालों पर असर करेगा। अब हल्के गीले बालों पर तैयार हेयर मास्क को अप्लाई करें। इस मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों के छोर तक लगाएं। इसे अप्लाई करने के बाद कम से कम 30–45 मिनट के लिए टॉवल या शॉवर कैप से ढकें। इसके बाद हल्के शैंपू से अपने बाल धो लें।
बरतें ये सावधानियां
अब आपके लिए जानना जरूरी है कि घर पर हेयर स्पा करते समय क्या-क्या सावधानी बरतें। इसके लिए ध्यान रखें कि बस 15 दिन में एक बार हेयर स्पा करना जरूरी है। हेयर मास्क बनाने से पहले एक बार सभी चीजों का पैच टेस्ट कर लें, ताकि अगर किसी सामग्री से एलर्जी हो तो पहले ही पता लग जाए। हेयक स्पा के बाद बालों को गर्म पानी से धोने से बचें।



