सतपक्ष पत्रकार मंच ने डीआईपीआर आयुक्त को सौंपा 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन

ram

जयपुर। पत्रकार संगठन ‘सतपक्ष पत्रकार मंच’ की ओर से आज सूचना एवं जन सम्पर्क आयुक्त सुनिल शर्मा को पत्रकार हितों से जुड़ा एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में 2013 की विज्ञापन दरों में वृद्धि करने, प्रिंट मीडिया से जुड़े समाचार संस्थानों को प्रतिवर्ष न्यूनतम 6 लाख रूपए तक के अनिवार्य विज्ञापन देने, पत्रकार सुरक्षा कानून के यथाशीघ्र निर्माण , जयपुर के पत्रकारों की बहुप्रतिक्षीत ‘पत्रकार आवास योजना’ के त्वरित क्रियांवयन, वरिष्ठ पत्रकारों को दी जाने वाली सम्मान राशि को 15000 से बढ़ाकर 25000 करने, राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के आवेदन पत्र से 10 साल के अधिस्वीकरण की अनुचित शर्त को हटाने , अधिस्वीकृत व स्वतंत्र पत्रकार की तर्ज पर ‘पंजीकृत पत्रकार’ नाम की एक नई श्रेणी सृजित करने, मीडिया कौंसिल के गठन एवं सरकार द्वारा पूर्व में घोषित ‘राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम’ को तुरंत प्रभाव से मूर्त रूप देने जैसी मांगों को रखा गया है । सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा पटेल ने सूचना एवं जनसंपर्क आयुकत से मुलाकात के बाद संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि सूचना एवं जन सम्पर्क आयुक्त महोदय से हुई वार्ता बेहद सकारात्मक रही, वार्ता के लगभग सभी बिन्दुओं पर पत्रकार हितैषी कार्यवाही का आश्वासन मिला है , पत्रकारों को जल्द ही ‘ राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम’ की सौगात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *