सरवाड़ : चारागाह में अवैध खनन पर हो कार्रवाई

ram

सरवाड़। सरवाड़ उपखंड के ग्राम खिरिया में चारागाह भूमि पर अवैध खनन करने के मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खिरियां स्थित चारागाह भूमि में पिछले कुछ दिनों से लोगों द्वारा अवैध खनन कर मिट्टी उठाई जा रही है। जिसके चलते चारागाह में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह भूमि पर गड्ढे होने से बारिश के दिनों में गड्डो में पानी भरने से पशुओं के गड्ढे में गिरने के की संभावना है। ग्रामीणों ने बताया कि जब अवैध खनन करने वाले लोगों को ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर अवैध खनन करने से मना किया तो उनसे गाली ग्लोज करते हैं और लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने मामले में ग्रामीणों ने अवैध खनन पर अविलंब सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर उपखंड अधिकारी तंवर ने ग्रामीणों को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान बहादुर सिंह, गौरधन जाट, मिश्री लाल, नंदा जाट, प्रहलाद, हेमराज, छीतर जाट, मुकेश जाट, भंवर जाट, जितेंद्र दमामी सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *