सरवाड़। कस्बे में शनिवार को हुई झमाझम बारिश से प्रमुख तालाबों में पानी की आवक हुई। करीब 1 घंटे चली बारिश से बारिश से क्षेत्र के प्रमुख बांध तालाबों में पानी की आवक होने से किसानों ने खुशी जताई। पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी के चलते लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन बीते 2 दिनों से आसमान में बादल छाये रहने और बूंदाबांदी के चलते लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली हैं, वही तापमान में गिरावट होने से घरो में एसी कूलर भी बंद करने पड रहे हैं। शनिवार को अल सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। दोपहर में बादलों से तेज गर्जना के साथ करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से कई जगह कच्चे रास्ते में पानी भर गया जिससे लोगों को परेशान का सामना करना पड़ा।

सरवाड़ : झमाझम बारिश से तालाबों में हुई पानी की आवक
ram


