सरवाड़। कस्बे में उपखंड कार्यालय वीसी कक्ष मंे राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक मंे तहसीलदार बंटी राजपूत, विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी भगवत सिंह परमार आदि मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम तंवर ने वंदे गंगा जल अभियान को अब हुए कार्यक्रम की समीक्षा की ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों कों 20 जून तक अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अभियान के तहत अब तक हुए कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक सुधार हेतू दिशा निर्देश दिए। एसडीएम तंवर ने विभागीय अधिकारियों को 2022 और 2025 दोनों पोर्टलों पर लंबित एनएफएसए फॉर्म का निपटान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने समाज के कमजोर वर्गो के व्यक्तियों के सशक्तिकरण तथा उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य निधि से संचालित व केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के लिए फ्लैगशिप कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली साथ ही आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए। एसडीएम तंवर ने बैठक में पिछले 2-3 वर्षों में बरसात के दौरान जलभराव वाले सभी क्षेत्रों की एक सूची बनाने और संबंधित विभाग द्वारा सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने हेतू निर्देशित किया। उन्होंने शुक्रवार तक सभी संरचनाओं और किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस दौरान बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टांटोटी रेखा जेसवानी, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कविता पन्निकर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया, टांटोटी कार्यवाहक तहसीलदार शिवराम मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता अक्षय गुप्ता, सहायक कृषि अधिकारी शंकरलाल, उच्च शिक्षा सहायक आचार्य मीरा मीना, फॉरेस्टर युवराज सिंह, शिवानी परमार, किरण कुमारी, सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सरवाड़ : ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक में एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर ने जानी प्रगति रिपोर्ट
ram


