सरवाड़। कस्बे मंे सोमवार को भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक की अध्यक्षता में सब्जी मंडी में जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित किया और पुष्पांजलि अर्पित की। मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक ने मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की। खटीक ने कार्यकर्ताओं को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर प्रचार-प्रसार करने और पात्र परिवारो को लाभान्वित कराने के लिए काम करने के लिए कहा। इस दौरान पूर्व पलिकाध्यक्ष दुर्गा लाल माली, महामंत्री कैलाश घारू, उपाध्यक्ष नंदकिशोर रेगर, बंटी टाक, कोषाध्यक्ष इरफान मंसूरी, रेखा तापड़िया, पार्षद गणेश माली, जीवराज भील, कालू माली, दीपक माली, इमरान तंवर, छोटू भाटी, मुस्तफा गोरी, वहीद अगवान, मेहबूब राठौड़, अरविंद तापड़िया, एहसान अंसारी, नासिर कुरेशी, यश लढ़ा, सूरज माली, प्रहलाद भील सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सरवाड़ : जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की
ram


