सरवाड़।कस्बे में समेलिया मार्ग स्थित राजकीय कन्या महाविघालय मंे बुधवार छात्राओं ने नई किरण के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। प्राचार्य प्रो शमा खान ने बताया कि अभियान के माध्यम से छात्राओं ने नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया। सहायक आचार्य मीरा मीना ने बताया कि छात्राओं ने हस्ताक्षर के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। मीरा मीना ने बताया कि नशा घर, परिवार और समाज को नष्ट कर देता है। उन्होंने छात्राओं को अपने घर-परिवार व आस-पडोस वालो को नशा नहीं करने और लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने की शपथ दिलाई। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।

सरवाड़ : हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिया नशा मुक्ति का संदेश
ram


