सरवाड़ : विशेष योग्यजन शिविर में आए 29 आवेदन, 4 को मिले उपकरण

ram

सरवाड़। नगरपालिका परिसर में बुधवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 से 25 तक के लिए विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भगवत सिंह परमार ने बताया कि यह शिविर राज्य बजट घोषणा के तहत आयोजित हुआ। इसमें एक लाख विशेष योग्यजनों को 25 हजार रुपये तक के कृत्रिम या अंग सहायता उपकरण देने की योजना है। शिविर में 4 दिव्यांगों को अंग उपकरण दिए गए। 11 ने दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। 3 ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन दिया। 11 दिव्यांगों की चिकित्सकीय जांच के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान शिविर में प्रभारी भागचन्द खटीक, सहप्रभारी सन्दीप सेवता, चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवदीप कुल्हारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर गोविन्दसिंह भाटी, सत्यवीर सिंह राठौड़, रामधन बलाई, सिकन्दर खान, आबिद अली, पूनम सक्सेना, सरोज वेदनाई, पिंकी माली, सुनीता लक्षकार, सुमन शर्मा, राधा छीपा, दुर्गा प्रजापति, सुमित्रा खटीक और ई-मित्र संचालक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *