बालोतरा। ग्राम पंचायत गिड़ा की शायर कंवर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत भूमि सुधार एंव टांका निर्माण का लाभ मिल चुका है। इस परिवार के लिए पक्की छत उपलब्ध होने से आँधी- बरसात आदि मे कोई परेशानी नही झेलनी पड़ती है, शौचालय निर्माण होने से खुले में शौच से भी मुक्ति मिल गई तथा टांका निर्माण से स्वच्छ बरसाती पानी मिलने से जल जनित बीमारियों से भी निजात मिल गई।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान के आदेशानुसार “हरियालो राजस्थान कार्यक्रम” की कड़ी में एक पौधा माँ के नाम, एक टांका एक पौधा कार्यक्रम के तहत डॉ. भंवरलाल गोदारा विकास अधिकारी, साथ में विजयसिह, ग्राम पंचायत गिडा के ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्रसिह समाजसेवी देवीसिह टीम के रूप में पाँच पौधे लेकर शायर कंवर के घर गये जहाँ टॉकें के पास मौके पर ही पाँच खड्डे खुदवाकर पौधो को पालने की जिम्मेदारी श्रीमती शायर कवंर व उनके परिवार को दी।
इस पर पुरे परिवार ने खुशी से पौधो को पालने की जिम्मेदारी ली। पॉचों पौधो की जियो ट्री एप्प पर जियो टैग भी की गई।