संदीपा धर का डेनिम के साथ कैजुअल लेकिन कातिलाना लुक

ram

मुंबई। साधारण को असाधारण बना देना हर किसी के बस की बात नहीं, लेकिन संदीपा धर इसे बेहद सहजता से कर दिखाती हैं। फिलहाल हाल ही में सामने आई उनकी डेनिम लुक वाली तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि कैज़ुअल फैशन भी कितना मोहक और असरदार हो सकता है। नीले डेनिम में सजी संदीपा का अंदाज़ न तो बनावटी है, न ही ज़रूरत से ज़्यादा सजा हुआ। यह लुक उनकी आत्मविश्वास भरी पर्सनैलिटी और सहज खूबसूरती को बख़ूबी उभारता है। सिंपल सिलुएट, क्लीन स्टाइलिंग और नेचुरल एटीट्यूड से मिलकर बने उनके लुक को और आकर्षक बना रहा है।
संदीपा की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वह फैशन को अपने ऊपर हावी नहीं होने देतीं, बल्कि उसे अपनी पहचान का हिस्सा बना लेती हैं। डेनिम जैसे रोज़मर्रा के फैब्रिक में भी उनका एलिगेंस देखते ही बनता है, और वो भी एकदम सटीक और स्टाइलिश।
वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि संदीपा धर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कैज़ुअल कभी इतना कातिलाना भी हो सकता है। उनका यह डेनिम मोमेंट फैशन प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन है कि सादगी में भी कितना ग्लैमर छिपा हो सकता है। फिलहाल फिल्मों के साथ ओटीटी वेबसीरिज़ में भी अपना मुकाम हासिल कर चुकीं संदीपा धर पिछली बार रोमांटिक कॉमेडी वेबसीरिज़ ‘प्यार का प्रोफेसर’ में मल्लिका चौधरी के रूप में नज़र आई थीं। फिलहाल वे एक नए वेब प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *