नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई के लीक्स काफी समय से ऑनलाइन सामने आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि ये Fan Edition स्मार्टफोन जल्द ही डेब्यू कर सकता है। हाल ही में इस हैंडसेट के रेंडर्स लीक हुए हैं, जिससे हमें इसके डिजाइन की झलक मिली। हालांकि साउथ कोरियन टेक जायंट ने इन डिटेल्स या इस फोन के लॉन्च की किसी भी प्लानिंग की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक टिप्स्टर ने पिछले साल के सैमसंग गैलेक्सी एस 24 एफई के सक्सेसर के स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। इसके अलावा टिप्स्टर ने ये भी बताया है कि ये फोन पांच कलर ऑप्शन्स में डेब्यू कर सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर अहमद क़वैदर (@AhmedQwaider888) ने सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और इसके संभावित कलर ऑप्शन्स को X (पहले Twitter) पर लीक किया। कहा गया है कि ये फोन नेवी, डार्क ब्लू, लाइट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया जाएगा। ये दावा हाल ही में आई एक रिपोर्ट से भी मेल खाता है। टिप्सटर ने ये भी कहा कि ये हैंडसेट 6.7-इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,900 nits पीक ब्राइटनेस होगी। Galaxy S25 FE के फ्रंट और रियर पैनल में Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा। कहा गया है कि Galaxy S25 FE को Samsung के Exynos 2400 प्रोसेसर से पावर मिलेगा, जिसे 4,900mAh बैटरी के साथ जोड़ा जाएगा, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। ये पहले आए लीक्स से भी मेल खाता है, जिनमें फोन की बैटरी के बारे में यही स्पेसिफिकेशन बताए गए थे। हालांकि पहले ये कहा गया था कि ये फोन Exynos 2400e चिप से पावर्ड होगा। मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग का आने वाला Fan Edition स्मार्टफोन पिछले साल के मॉडल की तुलना में 13 प्रतिशत बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस भी ऑफर करेगा। फोटो और वीडियो के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल होगा। फ्रंट पर इसमें 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। कहा गया है कि ये फोन Android 16-बेस्ड One UI 8 पर चलेगा। इसमें सैमसंग के AI-पावर्ड फीचर्स (Galaxy AI) भी मिलेंगे, जैसे कंपनी के बाकी हैंडसेट्स में हैं। Samsung Galaxy S25 FE को IP68 रेटिंग भी मिल सकती है डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए और इसमें Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी सपोर्ट भी होगा। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई इस साल 4 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा, फोन की कीमत EUR 679 (लगभग 69,000 रुपये) से शुरू होने की बात कही जा रही है।