फलोदी। खाद्य सुरक्षा एवम ओषधि नियंत्रण टीम द्वारा “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान के तहत फलोदी शहर में शनिवार को कार्यवाही करते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर जन प्रयोगशाला जोधपुर में भेजे जाएंगे जिसकी जांच के लिए भेजे गए। राज्य सरकार की ओर से दीपावली त्यौहार पर चलाई जा रहे “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर आज फलोदी में मिलावट के आशंका पर कार्रवाई की गई । खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश माली व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवंत सिंह द्वारा घी , मावा, चमचम, कलाकंद , नमकीन, मिर्च पावडर , हल्दी पावडर का नमूनीकरण किया गया। इन दौरान टीम द्वारा खाद्य परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए । खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूनों को जन प्रयोगशाला जोधपुर में भेजे जाएंगे जिसकी जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए
ram