समर्पण संस्था ने शैक्षिक चैरिटी पर किया व्याख्यान, सशक्त समाज की नींव बताया

ram

जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कॉन्फ़्रेंस हॉल में शैक्षिक चैरिटी विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान और बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज शिक्षा आयुक्त आईएएस डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने कहा कि शैक्षिक चैरिटी एक सशक्त और समृद्ध समाज की आधारशिला है। उन्होंने जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा में सहायता को उच्च शिक्षा के प्रतिशत को बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और उच्च शिक्षा को उन्नत व गुणवत्तापूर्ण बनाने के प्रयासों पर जोर दिया।

मुख्य वक्ता आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने “शैक्षिक चैरिटी : समाज व राष्ट्र के विकास का आधार” विषय पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए कहा कि शिक्षा ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ दान है। उन्होंने कहा कि जब हम किसी बच्चे को शिक्षा का अवसर प्रदान करते हैं, तो हम न केवल उसे अक्षर ज्ञान देते हैं, बल्कि उसे गरीबी, अज्ञानता और असमानता से बाहर निकलने का मार्ग भी दिखाते हैं।डॉ. माल्या ने शिक्षा को जीवन को प्रकाशित करने वाली शक्ति बताते हुए कहा कि सभी को शिक्षा प्रदान करना सत्ता, शासन और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने शैक्षिक चैरिटी को ज्ञान का प्रकाश बताया, जो अंधकार को मिटाकर प्रत्येक जीवन को रोशन कर सकता है और समाज व विश्व कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अन्न, वस्त्र आदि के दानों की तुलना में शिक्षा दान को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि शिक्षा का दान कभी समाप्त नहीं होता और आजीवन साथ रहता है।

डॉ. माल्या ने समर्पण संस्था के एज्यूकेशनल एम्बेसेडर अभियान की जानकारी दी, जिसके तहत आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्तियों को निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर, एज्युकेशनल एम्बेसेडर या एज्युकेशनल एसोशिएट नियुक्त किया जा रहा है। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और जरूरतमंद विद्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया भी जारी है। कार्यक्रम में गीतकार रमेश कुमार ने शिक्षा पर एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया।योगाचार्य मनीष विजयवर्गीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा और रावत एज्युकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईआरएस एम. सी. वर्मा ने की, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच संचालन आरजे राखी शुक्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *