जनता-जनार्दन को नमन…MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत पर बोले PM Modi- भाजपा में है लोगों का भरोसा

ram

PM Modi

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के चुनावी नतीजे आज आ रहे हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जबर्दस्त जीत हासिल की है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में नतीजे गए हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की जीत पर जनता जनार्दन को नमन किया है और साथ ही कहा है कि जनता को भाजपा पर भरोसा है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है।
मोदी ने क्या कहा
मोदी ने आगे लिखा कि भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

तेलंगाना पर क्या बोले
तेलंगाना के नतीजों पर मोदी ने कहा कि तेलंगाना की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यह समर्थन बढ़ता ही जा रहा है और आने वाले समय में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। तेलंगाना के साथ हमारा रिश्ता अटूट है और हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे। मैं प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के मेहनती प्रयासों की भी सराहना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *