सलूंबर। जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने वीसी कक्ष में बैठक लेकर ‘गांव चलो अभियान’ व ‘शहर चलो अभियान’ की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध क्रियान्विति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य गांवों को आत्मनिर्भर, स्वच्छ और सशक्त बनाना तथा शहरी निकायों में सफाई, स्ट्रीट लाइट और लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना है। ‘शहर चलो अभियान’ 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक और ‘गांव चलो अभियान’ 18 सितंबर से पंचायत समितियों की 2 ग्राम पंचायतों में संचालित होगा। बैठक में एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

सलूंबर : समयबद्ध ढंग से पूरी करें ‘गांव चलो अभियान’ व ‘शहर चलो अभियान’ की तैयारियां : अवधेश मीना
ram