सलूंबर : राष्ट्रीय खेल दिवस पर होंगे विविध आयोजन एवं प्रतियोगिताए

ram

सलूंबर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर ओर जिला प्रशासन सलूम्बर के निर्देशानुसार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र सलूम्बर ,शिक्षा विभाग ओर महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में हॉकी के महान जादूगर मेजर श्री ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ बाल विवाह रोकथाम एवं नशामुक्ति हेतु जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा । जिला कलेक्टर श्री अवधेश जी मीणा के निर्देशानुसार प्रातः 7.00 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा जो बस स्टैंड से बांसवाड़ा बायपास होते हुए लवकुश स्कूल -आशीर्वाद गार्डन-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाप्त होगी । इस मैराथन दौड़ में शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न राजकीय ओर गेर राजकीय विधालयों के बालक /बालिकाओ के साथ महिला अधिकारिता विभाग की महिलाओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आमजन की भागीदारी रहेगी । दौड़ शुरू करने से पहले बाल विवाह रोकथाम ओर नशामुक्ति हेतु सभी को शपथ दिलवाई जाएगी । जिला खेल अधिकारीश्री अशोक चौधरी (गुरु वशिष्ठ अवार्डी )ने बताया कि मैराथन दौड़ को पूर्ण करने वाले प्रथम बालक/पुरुष वर्ग में 80 प्रतिभागियों एवं बालिका/ महिला वर्ग 40 प्रतिभागियों को जी.एल कंस्ट्रक्शन और एस.वी ओवरसीज़ एजुकेशन की तरफ़ से टीशर्ट प्रदान की जाएगी । श्री चौधरी ने बताया कि इसी दिन दोपहर 11बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालक वर्ग की आमंत्रित 10 टीमों के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता तथा एथलेटिक्स में बालक/बालिका वर्ग में 100,200,400 मीटर दौड़ का आयोजन 3.30 बजे से किया जाएगा । इन खेलो में भी विजेता/उपविजेता को टीशर्ट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।नगर परिषद सलूम्बर द्वारा टेंट,माइक ,जल व्यवस्था एवं अल्पाहार के साथ विजेता/उपविजेता को पारितोषिक प्रदान किए जाएँगे ।कार्यक्रम का समापन समारोह साय 4.30 बजे आयोजित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *