सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली Bigg Boss 18 में हिस्सा लेंगी, एक्ट्रेस ने बताया पूरा सच

ram

सलमान खान का सबसे फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18’ बहुत जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरु होने वाला है। इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। वहीं, बिग बॉस 18 को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अभी हाल में दावा किया गया था कि ‘बिग बॉस 18’ में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली को अप्रोच किया गया है। अब इस पर सोमी अली ने अपनी चुप्पी तोड़ दी।

सोमी अली ने ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने पर तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने हाल ही में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री को लेकर बताया कि वह किसी भी ऐसे शो के विए अबनी एनजीओ को नहीं छोड़ सकती हैं। सोमी अली ने कहा कि उन्होंने कभी बिग बॉस का कभी भी एक भी एपिसोड नहीं देखा और ना ही उन्हें इस शो के बारे में कोई आइडिया नहीं है।

सोमी अली ने आगे बताया कि उन्होंने सुना है कि यह स्क्रिप्टिड है और वह इस शो की कंटेस्टेंट बनने वाली हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने कभी इस बारे में शो के मेकर्स से कोई बातचीत नहीं की। इसके साथ ही सोमी ने कहा कि अगर वह मुझे इस शो के लिए अप्रोच भी करते तब भी इस शो में एंट्री लेने पर विचार नहीं करतीं। सोमी ने कहा कि यह बात एक अफवाह है और शो की रेटिंग को बढ़ाने के लिए इन रूमर्स को हवा दी जा रही है।

अब्दु रोजिक भी शो में नजर आएंगे
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 18’ के लिए मोहसिन खान और प्रियल गौर समेत कई सेलेब्स को अप्रोच किया गया है। वहीं खबर आ रही है कि बिग बॉस 18 में अब्दु रोजिक भी नजर आएंगे। हालांकि शो में अब्दु कंटेस्टेंट बनकर एंट्री नहीं लेंगे बल्कि कुछ स्पेशल सेगमेंट को वह होस्ट करेंगे। आगे क्या होता है वो तो पता ही लग जाएगा जब ‘बिग बॉस 18’ शुरु होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *